विश्वकर्मा समाज ने 5 प्रतिशत आरक्षण के लिये भरी हुँकार
अनपरा। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं संकल्प विश्वकर्मा क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में काशी मोड़ स्थित शाही रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित सामाजिक न्याय अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा आजादी के बाद से आज तक इस समाज के लोग भेदभाव और समानता के शिकार होकर अपने अधिकारों से शोषित और वंचित हैं सभी दलों ने इस समाज का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया और धोखा दिया उन्होंने कहा वोट की राजनीति के लिए सरकार एक और जहां सवर्णों को 10 फ़ीसदी आर्थिक आधार पर अध्यादेश लाकर आरक्षण देती है वहीं दूसरी ओर सामाजिक और आर्थिक रूप से अति पिछड़े शोषित वंचित कामगार और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करने का षड्यंत्र कर सामाजिक न्याय के संवैधानिक अधिकार को समाप्त करना चाहती है इस अन्याय और भेदभाव के खिलाफ विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के लोग आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं उन्होंने बताया कि देश भर में 26 उप जातियों में फैले विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के लोगों की जनसंख्या 11:30 फीस दी है प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 80000 से सवा लाख मतदाता है जो किसी भी पार्टी के उम्मीदवार के जीत हार का फैसला करने में निर्णायक क्षमता रखते हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि परंपरागत कारीगरों के आर्थिक विकास के लिए शिल्पकार विकास निगम की स्थापना की मांग की अनदेखी कर प्रदेश सरकार के माटी कला बोर्ड का गठन कर इस समाज के साथ घोर अन्याय और भेदभाव किया तथा विश्वकर्मा पूजा पर्व का अवकाश निरस्त कर समाज की गौरवशाली संस्कृति एवं सामाजिक पहचान को खत्म कर देना चाहती है जिससे समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है उन्होंने समाज के आर्थिक एवं सामाजिक विकास से जुड़े लंबित मार्गो शिल्पकार विकास निगम की स्थापना 5 हॉर्स पावर तक के आरा मशीनों का संचालन पूर्व की भांति लाइसेंस मुक्त करने तथा आबादी के अनुपात में 5 फ़ीसदी पृथक आरक्षण तथा विश्वकर्मा पूजा पर्व का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए शीघ्र पूरा करने की मांग की है सम्मेलन में क्या निर्णय लिया गया है कि यदि उपरोक्त मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती अथवा अपने चुनावी घोषणापत्र में विश्वकर्मा समाज के अधिकारों से संबंधित विषय पर घोषणा नहीं करती तो आगामी लोकसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करेंगे सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर सोना क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक संस्था संकल्प विश्वकर्मा क्रांति का ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा में विलीन करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम धनी विश्वकर्मा एवं संचालन डॉ धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने किया सम्मेलन में विचार व्यक्त करने वाले नेताओं में प्रमुख रुप से सर्व श्री श्रीकांत विश्वकर्मा ,भरत जी विश्वकर्मा, राम किशन विश्वकर्मा ,प्रमोद जी विश्वकर्मा ,रोशन शर्मा, नागेंद्र विश्वकर्मा ,दयानंद विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा ,मनोज विश्वकर्मा ,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्र विश्वकर्मा ,ओपी विश्वकर्मा ,जय राम शर्मा, बिगन विश्वकर्मा, श्रीमती सुनीता देवी विश्वकर्मा, मनोज शर्मा ,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।