शक्तिनगर।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन0टी0पी0सी0 परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सामाजिक समरसत्ता एवं राष्ट्रीय एकता को लेकर एक जन #जागरूकता रैली का आयोजन किया गया| जिस में हरी झंडी दिखाकर एन टी पी सी शक्तिनगर राज्य भाषा के वरिष्ठ प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री #आदेश कुमार पांडे जी के साथ श्री टी पी मिश्रा जी ने विचार व्यक्त किया| ज्वालामुखी स्थिति झरना बस्ती में जाकर स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता के अंतर्गत आसपास की सफाई एवं ग्राम के निवासियों से स्वच्छता विषय का वार्तालाप किया गया |तंदूप्रांत बौद्धिक वार्ता के अंतर्गत श्री अनिल कुमार दुबे की अध्यक्षता में स्वच्छता विषयक व्याख्यान डॉ छोटेलाल, डॉ धर्मेंद्र कुमार पटेल ,डॉ राम कीर्तिके साथ अर्पिता जायसवाल, शाहीन रूपा , शबो , सुनीता, माइकल ,राजेंद्र , रंजीत कुशवाहा कन्हैया, मुकेश,सत्येंद्र ,अशोक इत्यादि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए| उपस्थित प्राध्यापकों में डॉ हेमलता सिन्हा ,डॉ मृत्युंजय कुमार पांडे, श्री मनीष कुमार जायसवाल, डॉक्टर ओम प्रकाश यादव थे| कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मानिक चंद्र पांडे तथा प्रारंभ के विषय की स्थापना एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने किया |