Wednesday , September 11 2024

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहा धरना स्थगित

सोनभद्र।मा0 न्यायालय ने हडताल को अवैध ठहराया है ।
image

मा0 न्यायालय के निर्णय के समादर मे कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से जिलाधिकारी महोदय ने सघन वार्ता की और कल 08 फरवरी 19 से धरने को स्थगित करने के प्रति आम सहमति बनी ।सभी पदाधिकारियों ने मा0 न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुये अपनी सहमति दी ।
image

अतः कल से धरने को स्थगित किया गया!

Translate »