विद्यालय निरीक्षण के दौरान 10 अध्यापक मिले गैरहाजीर,हुइ कार्यवाही

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
सोनभद्र पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे 10 परिषदिय विद्यालयो के अध्यापको के खिलाफ न्याय पंचायत प्रभारी की जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कार्यवाही किया है।
बताते चले कि म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय काचन पर तैनात त्रिलोकी राम,उ.प्रा.वि. नधिरा शिवम तिवारी,उ.प्रा.वि.राजा सरई योगेश कुमार ,प्रा.वि.ठाड़पाथर हेमामुद्दीन प्रा.वि,म्योरपुर 2पूजा मिश्रा,प्रा.वि. हरिजन बस्ती सुमन देवी,प्रा.वि. राजा सरई राजेश्वरी देवी,प्रा.वि. खरवारी टोला शांति कुँवर,उ.प्रा.वि.काचन(सम्बन्ध विद्यालय)इकरार हुसैन,प्रा.वि. तेनुडाड नरायण दास गुप्ता स्कूल पर अनुपस्थित मिले।निरीक्षण के दौरान दसो विद्यालयों पर ताला लटकता पाया गया इस संबंध में जब ए.बी.एस.ए एस.पी सहाय से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही लगा।
image

Translate »