@भीमकुमार
दुद्धी। दुद्धी विकास खंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम नगवा में आज दोपहर करीब 1 बजे प्राथमिक विद्यालय को बंद कर दिया गया। और उपस्थित शिक्षा मित्र ने बताया कि ने बताया कि आज का भोजन न होने के कारण बच्चों को छुट्टी कर दिया गया। जबकि इस विद्यालय के अन्य अध्यापक हड़ताल पर है एक तरफ शासन प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य सुधारा जा सके, लेकिन सांसद द्वारा आदर्श ग्राम नगवा में कभी शिक्षक तो कभी मध्यान्ह भोजन को लेकर विद्यालय बंद कर दिया जाता है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथि है। जब कि इसके पूर्व में कई बार ऐसा पाया गया है कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक छुट्टी पर है और रजिस्टर पर हाजिरी लगा दिया गया है। जब सांसद के गोद लिए हुए गाँव मे यह स्तिथि देखने को मिलता है तो बाकी जगह की क्या हालत होती होगी यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
