शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार जाडली के दिशा निर्देशन में मानव संसाधन -राजभाषा अनुभाग द्वारा डॉक्टरों एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए हिन्दी कार्यशाला का आयोजन संजीवनी चिकित्सालय के सम्मेलन कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम एम साब्दे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ साब्दे ने कहा कि हिंदी अत्यंत सरल एवं सहज भाषा है और इसको सीखने तथा प्रयोग करने में अत्यंत आनंद का एहसास होता है यही कारण है कि देष के अधिकांष हिस्से में इसे सहजता से अपनाया और प्रयोग किया जा रहा है। संजीवनी चिकित्सालय में हिंदी का भरसक प्रयोग किया जा रहा है आर हमे इसका गर्व भी होता है। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता कवि लेखक श्री सुजान तिवारी ने कहा भारतीयों की जुब़ान हिन्दी भारतीय गौरव एवं स्वाभिमान का ही नहीं अपितु अंतर्राटीय स्तर पर भारतीय संस्कृति की पहचान है । श्री सुजान ने अपनी लोकप्रिय कविताओं तक का काव्यपाठ कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी । कार्यषाला में डॉ सुनिता सिंह, डॉ विदया साब्दे, डॉ एस के सिह, डॉ एस के खरे, डॉ सुषील कुमार, डॉ सी एस पीटर, डॉ वर्तिका खरे, डॉ दिव्या, डॉ सुनिता सिंह, सहित 30 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्व भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए प्रतिभाग किया । बतौर संकाय श्री आदेष कुमार पाण्डेय, प्रबंधक राजभाषा ने हिंदी की नीतियों एव नियामें पर प्रकाष डाला तथा भारत सरकार के वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने के संदर्भ में व्यावहारिक कठिनाईयों तथा उपाय के लिए प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन किया । मोबाईल में हिंदी प्रयोग को समझाया । कार्यक्रम का संयोजन एम सी माझा उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया । प्रतिभागियों में हिन्दी की श्रेष्ठ पुस्तकों के वितरण उपरान्त प्रबंधक राजभाषा के आभार ज्ञापन से कार्यशाला का समापन हुआ । कार्यषाला में 25 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया ।