छात्र-छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का सिखाया गया गुर

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)                        स्काउट गाईड प्रतियोगिता की सफलता हासिल करने के पश्चात जनता महाविद्यालय बभनी के प्रांगण में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्ध जनपद सोनभद्र की जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम के दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह रहे तथा अध्यक्षता रामकुमार यादव ने किया।

image

गुरूवार को इस कार्यक्रम का समापन किया गया।दुसरे समागम कार्यक्रम मे बच्चो ने टेट तम्बु लगाकर अस्थायी पुल ,कुप, झाडु,झुला का निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया इसके अलावा रोवर्स और रेंजर्स ने सास्कृतिक कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम मे जनपद के  महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स टीम प्रतिभाग किया।इसके पूर्व बुधवार की रात्रि में कैंप फायर किया गया।कैंप फायर के बाद बच्चो द्वारा मतदान ,दहेज प्रथा,भ्रष्ट्राचार पर नाटक प्रस्तुत किया।इसके अलावा देशभक्ति, समुहगीत, लोकगीत,सास्कृतिक कार्यक्रमो का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।गुरुवार को बच्चो द्वारा झाकियां प्रस्तुत भी किया गया।झाकियों मे बच्चो ने अंधविश्वास,स्वच्छता संम्बधी झाकियों का प्रदर्शन किया गया।इसके अतिरिक्त रोल प्लेय कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।

image

इस कार्यक्रम मे जनता महाविद्यालय सहित ,अनपरा अवधुत राम महाविद्यालय,ओबरा महाविद्यालय,जरहा महाविद्यालय ,किरविल,दुद्धी महाविद्यालय सहित अन्य दर्जनों विद्यालयो ने प्रतिभाग किया।
रोवर्स प्रभारी डा.अमरदेव पांडेय ने सभी आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा.विभा पांडेय,  डा.नीलकण्ठ मिश्रा,डा.माधवी श्रीवास्तव, रेंजर्स प्रभारी डा.रामकुमारी,जिला प्रचारक ओम प्रकाश, डा.ए.के.श्रीवास्तव,पवन कुमार दुबे मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने किया।

Translate »