स्टेशन लेवल प्रोफेशनल सर्किल प्रतियोगिता में टीम उर्जा रही अव्वल

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा आयोजित प्रोफेशनल सर्किल प्रतियोगिता का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित समन्वय प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ । बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रोफेशनल सर्किल की प्रस्तुति का शुभारंभ किया ।

उक्त प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों से कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें सीएसपी प्रचालन विभाग की ऊर्जा प्रोफेशनल सर्किल द्वारा सीएचपी इक्विपमेंट के प्रभावशाली उपयोग पर आधारित प्रस्तुति को निर्णायक मंडल ने प्रथम पुरस्कार विजेता घोषित किया । द्वितीय स्थान पर केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की आर्बिटल प्रोफेशनल सर्किल रही जिसने पावर प्लांट केमिस्ट्री में एडवांस टेक्नोलॉजी पर प्रस्तुति दी तथा तृतीय स्थान पर सी एंड आई विभाग की उदय प्रोफेशनल सर्किल ने स्टेज प्रथम के एच एफ ओ से एल डी ओ में कन्वर्जन पर अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत भी किया ।

अन्य प्रतिभागी टीमों में सिविल ऐश पावर, विवेक, होरिजन, पायोनियर, उड़ान, एक्सप्लोरर एवं सिनर्जी प्रोफेशनल सर्कल की टीमों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर प्लांट में किए गए विशेष योगदान से सब को अवगत कराया । उक्त अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (इंधन प्रबंधन) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (टी एस) ई नंदकिशोर, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे । निर्णायक की भूमिका का निर्वहन महाप्रबंधक (इंधन प्रबंधन) एम रमेश व महाप्रबंधक (टी एस) विंध्याचल संगीता कौशिक ने किया । कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक (बीई) कौशलेश दुबे, तथा संचालन वरिष्ठ प्रबंधक दीपशिखा वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।

Translate »