Wednesday , September 11 2024

म्योरपुर पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को पकड़ किया चालान

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बधमंदवा के प्राथमिक विद्यालय के पास से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ म्योरपुर थाने के उपनिरीक्षक रुपेश कुमार सिंह ने घर दबोचा उपनिरीक्षक ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक ब्यक्ति बधमंदवा स्कूल के पास कच्ची शराब लेकर कही बेचने के फिराक में है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच संदिग्ध अवस्था में एक को देख धर दबोचा तलाशी के दौरान झोले में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ पूछताछ में लाल बहादुर पुत्र उजागिर निवासी ग्राम बघबंदवा अपना नाम बताया जिसे आबकारी एक्ट के तहत चलान कर दिया गया पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक रूपेश कुमार सिंह हमराही आरक्षी राम प्यारे चौधरी मय फोर्स मौजूद रहे।

Translate »