72 स्वयं सहायता समूह और 16 ग्रामसंगठन का गठन कर बिहार को लौटी टीम

@भीमकुमार

image

दुद्धी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धि में पिछले 45 दिनों (22 दिसम्बर से) से समूह गठन एवं ग्रामसंगठन के गठन का विशेष अभियान चलाया जा रहा था जो आज रिपोर्ट जमा करने के साथ ही सम्पन्न हो गया। ब्लॉक सभागार दुद्धि में ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी के अध्यक्षता में आज बुधवार को सुबह से  इस टीम के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। टीमवार प्रगति रिपोर्ट जमा करने के बाद कार्यशाला की समाप्ति की गई।

image

बीएपी जय कुमार जोशी ने बताया कि ब्लॉक दु पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों से संतृप्त हो गया है। सभी 60 ग्रामपंचायत में समूह का गठन कर आच्छादित किया जा चुका है। जीविकोपार्जन के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आजीविका सम्बर्धन एवं रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा। ब्लॉक में 1146 समूह का गठन ब्लॉक में किया जा चुका है जिसमें कुल 13342 परिवार जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। 24 सदस्यीय 6 टीम सिंगरौली पटना एक्सप्रेस से गया के लिए वापस हो गई।

image

कार्यशाला के दौरान बीएपी जय कुमार जोशी, सीताराम कुमार, जितेन्द्र कुमार, अजय शंकर झा मिथिलेश कुमार, मृतुन्जय कुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »