अधिवक्ताओ का प्रतिनिधिमंडल जिलाजज से मिलकर,सौंपा ज्ञापन

  @भीमकुमार

image

दुद्धी।  दुद्धी के दो न्यायालयों में न्यायिक अधिकारी की तैनाती की मांग को लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय ने आज अपने  अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाजज से मिलकर जानकारी दिया कि हमारे यहाँ की न्यायिक अधिकारी की तैनाती की जाए जिसकी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। और कहा कि वाह्य न्यायालय दुद्धी में  सिविल जज जूनियर डिवीजन / मजिस्ट्रेट और अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन / मजिस्ट्रेट का न्यायलय रिक्त है । अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन दुद्धी जनपद सोनभद्र  के न्यायलय के पीठासीन अधिकारी का स्थानान्तरण लगभग दो वर्ष पूर्व हो गया है तथा उक्त न्यायालय में उक्त पद पर किसी भी न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति नही की गई है।और कहा कि न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन / मजिस्ट्रेट दुद्धी जनपद सोनभद्र के न्यायालय में तैनात पीठासीन अधिकारी ,संजीव कुमार त्रिपाठी  की नियुक्ति जुलाई 2018 में हुई थी परंतु उनका भी स्थानांतरण हो गया जिससे अब  वाह्य न्यायालय दुद्धी के दोनों कोर्ट में न्यायिक अधिकारी के पद रिक्त है ।न्यायिक अधिकारी नही होने से सभी न्यायिक कार्य ठप्प हो गए है।दोनों न्यायालयों में लगभग 14 हजार से भी अधिक वादों की यथा स्थिति है।दोनों न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण वादकारियों की मुकदमो की सुनवाई नही हो पा रही है।वादकारियों के हित का ख्याल रखते हुए दुद्धी बार के दोनों न्यायालयों में न्यायिक अधिकारी की तैनाती किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे वादकारियों को त्वरित और सुलभ न्याय मिल सके।प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता  दिनेश अग्रहरि,राजेन्द्र श्रीवास्तव , प्रेमचंद्र यादव मौजूद रहे।

Translate »