बोर्ड परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी लगाने पर शिक्षामित्रों, अनुदेशकों ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का किया बहिष्कार

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)बोर्ड परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी लगाने पर शिक्षामित्रों, अनुदेशकों ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का किया बहिष्कार।

image

बोर्ड परीक्षा को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए विकास खंड के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।शिक्षकों को हडताल पर जाने के बाद परीक्षा ड्यूटी के लिए समस्या उत्पन्न हो गई।ब्यवस्था लडखडाने न पाये इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षामित्रों की रिजर्व में परीक्षा ड्यूटी लगा दिया।परीक्षा में ड्यूटी लगते ही महिला मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष सरिता शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक मे परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी लगते ही समस्त शिक्षामित्र और अनुदेशकों ने सामुहिक रुप से परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया।उनका कहना था कि कोई भी शिक्षामित्र या अनुदेशक परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी नही करेगा।बता दें कि थाना क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज चपकी,दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी तथा शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनाटोला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इन परीक्षा केंद्रों पर चपकी में 30 शिक्षक,दक्षिणांचल स्कूल में 10 शिक्षक तथा देवनाटोला में 12 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।जबकि शिक्षकों के हडताल पर चले जाने से अचानक खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की ड्यूटी लगा दिये।इस पर सभी शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने परीक्षा ड्यूटी करने का बहिष्कार कर दिया। बैठक में मूनेश्वर जायसवाल, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र कुमार, गगन बिहारी, सुरेश कुमार, चंद्रशेखर पांडेय, श्रवणकुमार, शयामाचरण सहित सैकड़ों शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित रहे।

Translate »