सोमभद्र। पुरानी पेंशन बहाली की प्रथम दिवस की हड़ताल को सफल बनाने वाले सभी संगठनों के पदाधिकारीगण और सभी कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी साथियों को बधाई देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह व शिवनारायण सिंह ने कहा कि सबके सहयोग, समर्थन के बल पर हम पुरानी पेंशन सबके लिए जारी करवाने में सफल होंगें।
जो साथी आज दूर रहकर समर्थन कर रहे हैं वो साथी कल हमारे साथ ही होंगें। कुछ साथियों ने कुछ हम सब की कमियों की तरफ इशारा किया,उनको बहुत बहुत धन्यवाद कि हम भी उनकी नजर में हैं और हमारी तरफ वह भी उम्मीद की नजर से देखते हैं। इस संघर्ष में जो उदासीन हैं या तटस्थ हैं या छिद्रान्वेषण में संलिप्त हैं उनका भी इतिहास हम सब के साथ ही लिखा जायेगा। मित्रों हमारी कमियों पर पैनी निगाह रखने के लिए आभार, हम कमियों को दूर करने के लिए उद्दत हैं, आप से ही हम सब का अस्तित्व और भविष्य सुरक्षित है। कमियां घर बैठकर निकालना बन्द करें घर से बाहर निकल कर आंदोलन को अपनी ऊर्जा प्रदान करें। 07 फरवरी को भी हम एकसाथ आन्दोलन रत रहकर पुरानी पेंशन की लड़ाई जितेंगें। मजा तब है जब, शिकायत रुबरू कहिये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
