एनसीएल अखिल भारतीय सुभाष स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ ने कानपुर को हराया

बीना सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की 25वीं अखिल भारतीय सुभाष स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन को 8 विकेट से हराया। बुधवार को खेले गए ग्रुप ‘ए’ के आखिरी मैच में लखनऊ टीम के कप्तान राहुल रावत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे सही ठहराते हुए टीम के गेंदबाजों ने शुरू से ही विकेट झटकते हुए कानपुर को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।कानपुर ने अपना पहला विकेट मात्र 11 रन पर तीसरे ओवर में ही गंवा दिया और एक समय उसकी आधी टीम मात्र 54 रनों पर पैवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन टीम ने शिवम कुमार के 36 और विकेटकीपर अमन कुमार के नाबाद 33 रनों की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। लखनऊ की ओर से हसन अख्तर ने 29 रन देकर 3 विकेट लेकर कानपुर को बड़ा स्कोर रोकने में सबसे अहम भूमिका निभाई।जवाब में लखनऊ के ओपनरों शिवम पांडे एवं प्रभनूर सिंह ने शानदार 82 रनों की शुरुआत दी और लखनऊ ने 7 गेंदें शेष रहते हुए सिर्फ दो विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम पांडे ने 46 और मैन ऑफ मैच प्रभनूर सिंह ने नाबाद 58 रन बनाए। कानपुर की ओर से अर्पित शुक्ला और सागर शर्मा ही एक-एक विकेट ले सके।इस जीत के बावजूद कानपुर के साथ लखनऊ की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, क्योंकि ग्रुप ‘ए’ से विजेता के रूप में रीवा की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। गुरुवार को ग्रुप ‘बी’ का पहला मैच मेरठ और सोनभद्र की टीमों के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ‘बी’ के शेष दोनों मैच शुक्रवार और शनिवार को खेले जाएंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ग्रुप ‘बी’ की तीसरी टीम है।

Translate »