डोड़हर के किसानों ने सीखी आन जॉब मशरूम की खेती

*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के सीएसआर विभाग द्वारा नव ऊर्जा किसान मण्डल डोड़हर के किसानों को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मशरूम की खेती सीखने हेतु भेजा गया था । बलरामपुर में मशरूम की खेती कई वर्षों से बड़े स्तर पर की जा रही है । इसी मशरूम की खेती को रिहंद के आसपास के क्षेत्रों में कराने हेतु सीएसआर विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है ।सीएसआर के उप महाप्रबंधक एस पी गुप्ता का मानना है कि किसी एजेंसी को बुलाकर क्लास रूम में मशरूम का प्रशिक्षण देने से बेहतर है कि जो किसान पैदावार कर रहे हैं उन्हीं के पास भेज कर प्रशिक्षण करा कर किसानों को जानकारी दी जाए । इसी के तहत किसानों को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मशरूम की खेती करने के तरीके सीखने को भेजे गए । बलरामपुर से सीख कर वापस आए किसानों के पी पाल, राम रतन, श्रीराम यादव, लालता पाल, मिथिलेश जायसवाल, राम नरेश पाल आदि ने बताया कि बड़े ही आसान तरीके से हम लोगों को मशरूम की खेती की जानकारी दी गई और वह इतने प्रभावित थे कि अब स्वयं मशरूम की खेती करने के लिए तत्पर है । किसानों ने रिहंद के सीएसआर विभाग की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी हम लोगों को इस तरह से नए-नए कृषि तकनीक की जानकारी मिलती रहेगी ।

Translate »