लाइफस्टाइल डेस्क. एक अमेरिकी छात्र ने गणित के सवालका हल जानने के लिए अमेरिका का इमरजेंसी नंबर (911) मिला दिया।दिलचस्प यह रहा कि फोन रिसीव करने वाली युवती एंटोनिया ने गणित के होमवर्क को पूरा करने में छात्र की मदद की। छात्र ने महिला से कहा, मुझे भिन्न के सवालहल करना नहीं आता, ऐसा कॉल करने के लिए सॉरी, लेकिन मेरी मदद कीजिए।
इमरजेंसी हेल्पलाइन में काम करने वाली एंटोनिया के मुताबिक, बच्चे के सवालों को हल करना एक यादगार अनुभव रहा। वह काफी परेशान था। सवाल न हल कर पाने को बच्चे ने अपने स्कूल का सबसे खराब दिन बताया था।उसकी बातें सुनने के बाद मैं काफी इमोशनल हो गई और उसकी मदद की।
घटनाक्रम का ऑडियाे ट्वीटर पर किया गया पोस्ट
इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो पुलिस ने ट्वीटर पर भी पोस्ट किया है। जिसमें एक बच्चा कॉल करने के बाद माफी भी मांग रहा है। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, एंटोनिया अप्रैल 2016 से इमरजेंसी सेंटर में काम कर रही हैं। यहां काम करने वालों फोन करने वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं होता। बच्चा कहां का है इसकी जानकारी दर्ज नहीं हो सकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link