विपक्ष की मांग- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 50% वीवीपैट और वोटिंग मशीनों का मिलान करें

[ad_1]


नई दिल्ली.लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है। चुनाव प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाने की मांग को लेकर सोमवार को विपक्ष दलों के नेता चुनाव आयोगपहुंचे। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हमने पेपर बैलट की मांग की है। अगर यह संभव नहीं है तो आयोग आम चुनावों के नतीजे से पहले रेंडम आधार पर कम से कम 50% ईवीएम और वीवीपैट का मिलान करे।

विपक्ष के नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कहा कि देशभर में ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि कई नेताओं ने वीवीपैट के मिलान की मांग उठाई है। आयोग ने उन्हेंभरोसा दिलाया कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा।

विपक्ष दलों की दो बैठकों में बनी नई रणनीति

ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर विपक्ष पहले पेपर बैलट से चुनाव कराने की मांग कर रहा था। हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ कहा था कि ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी नहीं हो सकती है। अब पुराने सिस्टम पर लौटना संभव नहीं है। इसके बाद विपक्ष दलों ने बीते दिनों हुई दो बैठकों में इस मुद्दे पर रणनीति तैयार की और 50% वीवीपैट के मिलान की मांग रख दी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


opposition leaders meet EC demands 50% VVPATs tallied with EVMs 

[ad_2]
Source link

Translate »