रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal

स्थानीय विकास खण्ड के म्योरपुर ग्राम पंचायत में 18वां क्रिकेट कैनवास प्रतियोगिता का रविवार को खेल मैदान में उद्धघाटन किया गया। प्रतियोगिता का उद्धघाटन म्योरपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने फीता काट कर किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल आपसी भाईचारे का द्योतक है एवम कहा कि खेल में एक हारता है तो दूसरा जीतता है।हारने वाले को हमेशा और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि इलाके में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभा निखर कर सामने आती है और क्षेत्र को भी एक नई पहचान मिलती है।उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना अपने आप में एक नेक कार्य है।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एनसीसी बभनी तथा जय माँ काली क्रिकेट क्लब दुधी के मध्य खेल गया। इस मौके पर म्योरपुर ग्राम प्रधान लालता जायसवाल, भजपा नेता एवं समाज सेवी गणेश जायसवाल, दीपक सिंह, रविशंकर अग्रहरि, जितेंद्र गुप्ता, सहदेव तिवारी, इम्तियाज़ आलम, संदीप, शिब्बू, फ़ैज़ साथ ही साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal