सोनभद्र। जिला कारागार गुर्मा सोनभद्र से कुल 60 अभियुक्तो की न्यायालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र पेशी पर ले जाने तथा वापस दाखिल किये जाने हेतु दो वाहन के साथ स्कोर्ट कमाण्डर फेकन राम के नेतृत्व मे कुल-20 पुलिस कर्मियों की ब्रीफ करते हुए ड्यूटी लगायी गयी थी,अभियुक्तो की पेशी के उपरान्त जिला कारागार गुर्मा अभियुक्तो को वापस दाखिल करने हेतु ले जाते समय रास्ते में आकस्मिक रुप से उपरोक्त दोनों वाहनो को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चेक किया गया तो 14 पुलिस कर्मी(मुख्य आरक्षी-03,आरक्षी-11) अनुपस्थित पाए गये।
स्कोर्ट कमाण्डार उ.नि. फेकन राम द्वारा अनुपस्थित कर्मियों के बारें मे उच्चाधिकारीगण को सुचना नही दी गयी,जनपद सोनभद्र नक्सल प्रभावित होने के कारण सुरक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टीगत स्कोर्ट कमाण्डर तथा अनुपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही व अकर्मण्यता,उदासीनता प्रदर्शित की गयी जिसके कारण स्कोर्ट कमाण्डर उ.नि. फेकन राम सहित कुल 15 पुलिस कर्मी (मुख्य आरक्षी-03,आरक्षी-11) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा इसके सम्बन्ध मे प्रा. जांच क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा कराई जा रही है।