सोनभद्र।मोदी सरकार द्वारा देश की सुरक्षा हेतू सीमा पर दीवार बनाने की मांग पर बजट नहीं दिए जाने के विरोध मे देश बचाओ आंदोलन का प्रदर्शन व मोदी सरकार से सर्वप्रथम पाकिस्तान सीमा पर दीवार बनाये जाने की किया मांग l
तहसील परिषर राबर्टसगंज -जनपद सोनभद्र मे देश बचाओ आंदोलन अभियान सयोंजक राज कुमार सोनी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के अंतिम रक्षा बजट मे देश की सुरक्षा हेतू सीमा पर दीवार बनाने की मांग व संघर्ष पर कोई बजट नहीं दिए जाने से देश की सुरक्षा ब्यवस्था मे विगत साढ़े चार वर्षों से लापरवाही युक्त रवैया अपनाये जाने से नाराज होकर धरना -प्रदर्शन किया l ईस मौके पर पूर्वांचल राज्य जन मौर्चा के संघटन प्रमुख ने मोदी सरकार पर देश की सुरक्षा मे लापरवाही व काफी समय से पूर्वांचल वासियो द्वारा पृथक पूर्वांचल की मांग को अनदेखी किये जाने पर नाराजगी जाहिर किया l ईस मौके पर देश की सुरक्षा हेतू सीमा पर दीवार बनाये जाने की मांग को लेकर देश हित मे विगत साढ़े चार वर्षों से केन्द्र सरकार के तमाम जिम्मेदार लोगों व उनके मंत्रालयों से पत्राचार व संघर्ष कर रहे जनपद सोनभद्र निवासी देश बचाओ आंदोलन अभियान के सयोंजक राज कुमार सोनी ने कहा की विगत 72 वर्षों से काश्मीर मुद्दे के कारण दुश्मन बने पाकिस्तान की शह पर उसकी सेना व आतंकवादीयों द्वारा आये दिन गोला -बारी व आतंकी हमला किये जाने से आये दिन हमारे जवान भाइयों को शहीद / घायल होने व बेकसूर नागरिकों को मारे जाने की घटनाओं के कारण दुःखित होकर देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के चलते हमने देश हित मे काश्मीर विवाद का स्थायी समाधान व सर्वप्रथम पाकिस्तान उसके बाद बांग्ला देश सीमा पर अन्य देशों की तरह भारत की सीमा पर भी मजबूत दीवार बनाकर देश के दुश्मनों व आतंकवादीयों द्वारा अवैध घुसपैठ व हमलों से देश के जवानों व आम नागरिकों की सुरक्षा एवं सीमा पार से हो रहे नकली नोट की तस्करी से देश की आर्थिक ब्यवस्था को नुकसान होने से बचाने व ड्रग्स की तस्करी व कारोबार के चलते देश के करोड़ो युवाओं को ड्रग्स (हिरोईन) से नशे के शिकार होने से बचाये जाने हेतू मोदी सरकार से वर्ष 2014 से ही लगातार संघर्ष कर रहा हूँ और इस मामले मे मा. राष्ट्रपति सचिवालय, मा. लोक सभा (संसद )सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्रालय, कैबिनेट सचिवालय से कई बार गृह मंत्रालय भारत सरकार को गंभीरता पूर्वक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए जाने और इस मामले मे मार्च 2016 मे मा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी से दिल्ली उनके आवास पर मिलकर इस मामले से अवगत कराकर ज्ञापन देने पर मिले आश्वशन के बाद कोई कार्यवाही नहीं होने 07 जून 2016 को केंद्रीय सूचना आयोग मे हुयी सुनवाई पर उपस्थित मा. प्रधानमंत्री व गृह मंत्री जी के कार्यालय के अधिकारीयों ने इस मामले मे आयोग के सामने शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वाशन देने के बाद सितंबर 2016 मे ही जम्मू काश्मीर के उरी सेक्टर मे सैन्य काफिले पर हुए आतंकी हमलों मे काफी संख्या मे जवानों को शहीद होने की घटना के विरोध मे सर्जिकल- स्ट्राईक के पश्चात् देश की ज़ी मिडिया ने विगत 07 ओक्टुबर 2016 को गृह मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2018 तक पाकिस्तान सीमा को पुरी तरह से सिल बंद कर यथासंभव जगहों पर मजबूत ऊंची दीवार बनाये जाने की योजना से देश के लोगों को अवगत कराये जाने पर भी 12अप्रैल 2017 को केन्द्र की तरफ से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजूजी ने पाकिस्तान सहित देश के किसी सीमा पर दीवार बनाये जाने की योजना से इन्कार किये जाने पर मैंने पुनः 18 मई 2017 को केन्द्र सरकार को भेजे पत्र मे केन्द्र के फैसले पर पुनर्विचार करने व देश की सुरक्षा मे सीमा पर दीवार बनाये जाने का बजट की घोषणा की मांग किया था जिस पर 13जुलाई 2017 को गृह मंत्रालय व 28 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी पत्रों मे इस मामले मे विचार किये जाने का आश्वाशन मिला था लेकिन देश का यह दुर्भाग्य है मंदिर -मस्जिद से भी बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मामले मे मोदी सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र मे देश की सुरक्षा हेतू सीमा पर दीवार बनाने हेतू कोई बजट की घोषणा नहीं किये जाने से देश को बहुत बड़ा खतरा हैल मै अभी भी मा.प्रधानमंत्री व गृह मंत्री जी से देश हित मे अपील करता हूँ की वे सर्वप्रथम पाकिस्तान सीमा विवादित क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों पर दीवार बनाये जाने का शीघ्र घोषणा करे और हमारा आंदोलन ज़ब तक सीमा पर दीवार बन ना जाये तक तक चलता रहेगा l ईस मौके पर पवन कुमार सिंह ऐड, अशोक कन्नोजिया, शमसाम अहमद, काकु सिंह, राजू सिंह, पप्पू सिंह, कृपा शंकर सिंह ऐड, चंद्र पाल शुक्ला, अतुल कन्नोजिया, वीरेंदर, अनवर राईन, सेराज, गौतम, सुधीर, मुश्ताक, मनोज धर्म, मनोज तिवारी, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामसागर शर्मा ऐड, आदि रहे l