अनपरा सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर स्थित ऑपरेटिंग क्लब के परिसर में स्वर्गीय उमेश चंद्र मिश्र दो दिवशीय राज्यस्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अनपरा तापीय परियोजना के मुख्यमहाप्रबंधक ई0अखिलेश सिंह ने स्वर्गीय मिश्र जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुये प्किया।उनके साथ महाप्रबंधक(प्रशाशन)ई0 आर.पी.सिंह जी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रेलवे वाराणसी व स्पोर्टिंग क्लब अनपरा के मध्य खेला गया।जिसमे वाराणसी की टीम ने अनपरा को दो सीधे सेटों में 25-09,25-19 से हराकर प्रतियोगिता में अपना आगाज किया। प्रतियोगिता में साई हॉस्टल रायबरेली,हरियाणा,रेलवे वाराणसी,गाजियाबाद,चंदौली, हिंडाल्को व अनपरा सहित लगभग एक दर्जन टीमें प्रतिभाग कर रही है।इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी एस पी सहाय,अधिशासी अभियन्ता ई0 ए.के.राय,ई0एल बी सिंह,परियोजना के क्रीड़ा सचिव ई0अनिल कुमार,क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार,जिला बालीबाल संघ के अध्यक्ष वी एस त्रिपाठी,सचिव सुरेश चंद्र मिश्र,सुशील यादव,ऐतरामुल हक,क्लब के अध्यक्ष शिवनारायण बैसवार,ओम् ब्रत सिंह,जफर अहमद इत्यादि लोग उपस्थित थे। रेफरी की भूमिका जसवंत सिंह व् बीर सिंह ने निभायी तथा इस दौरान सफल संचालन व् कमेंट्री की भूमिका रोजर अख्तर ने निभायी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal