रेणुकूट, दिनांक 2 फरवरी – हिण्डाल्को श्रमिक विकास केन्द्र में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में हिण्डाल्को में दीर्घकाल तक सेवारत रहने के पचात् दिनांक 31 जनवरी 2019 को सेवानिवृत्त हुये 26 श्रमिक भाईयों का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रिडकन-कार्बन प्लांट के उप महाप्रबंधक, अनुराग गुप्ता ने माल्यापर्ण करने के पचात् स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुये श्रमिक भाइयों को भविष्य की शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आप अपने आपको किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे साथ ही सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाले धन का उचित प्रकार से निवेश करें जिससे भविष्य में आपको किसी के आगे हाथ न फैलाना पडें और आपका जीवन आराम से बीत सके। कार्यक्रम के दौरान अजय जायसवाल ने सेवानिवृत्त श्रमिकों को सेवानिवृत्ति के पचात् होने वाले क्लियरेंस आदि से सम्बन्धित जानकारियों को देते हुए सम्बन्धित दस्तावेजों को भरवाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी अमरपाल सिंह, राजेश सिंह इन्दोलिया, एस.के. ब्रह्मचारी व एस.के. अनवर आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि चंद्रमौली पाठक, डी.के. शुक्ला, ज्ञानधर पाण्डेय, मु0 सुफ़ियान सिद्दिकी, राजेन्द्र प्रसाद व जितेन्द्र सिंह आदि ने भी सेवानिवृत्त सहकर्मीयों को अपनी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन आर.पी. सिह ने किया एवं कुमार अभिशेक प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal