रिहंद परियोजना ने सेवा कुंज के बच्चों को बांटा कंबल

*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के सीएसआर विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को सेवा कुंज आश्रम में अध्ययनरत बच्चों 200 कंबल वितरित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वर्तिका महिला मंडल समिति की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी तथा अन्य सहअतिथियों ने सेवा कुंज के बच्चों को ठंढ से निजात दिलाने के उद्देश्य से बच्चों को कंबल वितरित किया ।इसके पूर्व सेवा कुंज आश्रम के बच्चों ने मुख्य अतिथि व वर्तिका महिला मंडल की सदस्याओं का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने एनटीपीसी रिहंद द्वारा नैगम सामाजिक दायित्वों के तहत उक्त सेवाकुंज में बन रहे स्कूल व हॉस्टल के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया । मुख्य अतिथि श्रीमती मुखर्जी ने उम्मीद जताई कि उक्त दोनों ही निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा करा लिया जाएगा, ताकि नवीन सत्र से बच्चे लाभान्वित हो सकें।कार्यक्रम का संयोजन सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक एस पी गुप्ता व सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मण्डल की महासचिव देबामित्रा सिंहा राय, बेला गुप्ता, उप प्रबंधक (सिविल) मुकेश कुमार मौजूद रहे ।

Translate »