मार्च में प्रारम्भ होगा फुटबाल मैच का आयोजन
@भीमकुमार
दुद्धी। आज कस्बे के टी सी डी मैदान में नव जीवन समिति के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल की अध्यक्षता में होने वाले फुटबाल मैच को लेकर बैठक किया गया। बैठक में टाउन क्लब के मैदान को सुरक्षित कर उचित व्यवस्था व अन्य टीमो को लेकर बैठक किया गया। और बताया गया कि यह टूर्नामेंट में कई राज्य व प्रदेश स्तर के टीम प्रतिभाग कर खेलने का अवसर मिलेगा। बैठक में मुख्य संरक्षक राजकुमार अग्रहरी(चेयरमैन) दुद्धी संरक्षक मंडल मु0 अयूब खाँ,डॉ के के चौरसिया,डॉ एजाजुल हुदा, बालकृष्ण जायसवाल, जवाहरलाल अग्रहरी एड0,संतोष कुमार एड0,अंजनी सिंह एड0,शिवशंकर प्रसाद,सुबोध कुमार,नीरज जायसवाल,अभय सिंह,राफे खाँ,राजन जायसवाल, खालिक अली,महबूब खाँ,मुजीब खाँ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
