बास बल्ली के सहारे लटकते विद्युत तार

गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता)सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी नई बस्ती में उजाला योजना के तहत अभी तक विद्युत खम्भा के अभाव में पुरे बस्ती में विद्युत उपभोक्ताओं ने बास बल्ली के सहारे विद्युत कनेक्शन लिए हुए है लटकते विद्युत तार से हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।ऐसा नहीं है कि विद्युत उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत लाईन मैन समेत सम्बन्धित अधिकारियों से नहीं की है लेकिन उजाला योजना के तहत आज तक कोई पहल नहीं की गयी ।

image

इस सम्बन्ध में बस्ती के सन्तोष तिवारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रधान समेत विजली विभाग को कई बार अवगत कराया जा चूका है।अन्य मौसम के साथ इस बस्ती में बर्षात के दिनो में दुर्घटना की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जहा गीले बास बल्ली में करेण्ट उतरते है वहीं बस्ती में नाली के अभाव में गलियों में जल जमाव से दुर्घटना की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है।
इस सम्बन्ध मे सुनील कुमार अग्रहरि उमाशंकर नाग हिरा प्रसाद रामेश्वर सुदेश्वर सिंह राजेश पटेल इत्यादि बस्ती के लोग जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही की माग की है।

Translate »