वजट में किसान,मजदूरो का पेंशन 3000 एवं इनकम टैक्स में पांच लाख तक की छूट

संजय द्विवेदी

दिल्ली- बजट अपडेट-

किसानों और मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा, मोदी सरकार ने चला एक और मास्टर स्ट्रोक-

पीएम किसान योजना 2 हेक्टेयर तक ज़मीन रखने वाले छोटे किसानों को 6000 रुपये सालाना खाते में सीधा दिया जाएगा , 2000 रुपये की 3 इंस्टालमेंट दी जाएंगी। दिसम्बर 2018 से लागू होगी योजना – FM

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना- इसके तहत ₹15000 प्रति महीना कमाने वाले मजदूरों को हर महीने ₹100 जमा करना होगा और 60 साल की उम्र के बाद इन मजदूरों को ₹3000 प्रति महीने की पेंशन दी जाएगी – कार्यकारी FM

: दिल्ली- बजट अपडेट-

टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की गई

5 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को टैक्स नहीं भरना होगा

बजट भाषण के दौरान भाजपा सांसदों ने लगाए #HowIsTheJosh के नारे-

पहली बार 3 लाख करोड़ के पार किया रक्षा बजट: गोयल

श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा: गोयल

वन रैंक वन पेंशन के तहत 35 हजार करोड़ दिए: गोयल

मुद्रा योजना के तहत 5 करोड़ से अधिक लोन दिए गए: गोयल

सौर ऊर्जा क्षेत्र में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई: गोयल

इंटरनेट डाटा खर्च में 50 गुना बढ़ोतरी हुई: गोयल

अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल गांव बनेंगे: गोयल

12 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ: पीयूष गोयल

कर देने वालों की तादाद 80 फीसदी तक बढ़ीः पीयूष गोयल

टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पडेगा: गोयल

24 घंटे में आयकर रिटर्न की प्रोसेस पूरी होगी: गोयल

घर खरीदने वालों के लिए जीएसटी की दर कम होने की संभावना, सिफारिश का इंतजारः गोयल

EPFO के अनुसार 2 करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी मिली: गोयल

नई कंपनियों को 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा: गोयल

नोटबंदी के बाद 1 करोड़ लोगों ने पहली बार टैक्स दिया: गोयल

फिल्म शूटिंग के लिए अब सिंगल विंडो की व्यवस्था: पीयूष गोयल

इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, इस बारे में अभी तक कोई ऐलान नहीं..

Translate »