चिकित्सा विभाग स्वाइन फ्लू रोकता, उससे पहले ही राजस्थान डेंगू में भी नंबर-1

[ad_1]


जयपुर.राजस्थान में अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वजह स्वाइन फ्लू फैलने से रोकने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम रहा। विभाग स्वाइन फ्लू पर एकाग्र होता इससे पहले ही राजस्थान डेंगू और मलेरिया के पॉजिटिव केसेज में भी देश में पहले नंबर पर आ गया है।

  1. जीका में भी राजस्थान देश में पहले ही बदनाम हो चुका है। स्वाइन फ्लू से अब तक प्रदेश में 83 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2123 पहुंच गया है। गुरुवार को भी 3 मरीजों की मौत हुई जबकि 78 नए मरीज सामने आए।वहीं मच्छर से फैलने वाले डेंगू के जनवरी में ही 80 मामले सामने आ चुके हैं। यह देश में सबसे अधिक हैं। अकेले जयपुर 64 मरीज सामने आए हैं। इसी तरह माइट या पिस्सू के काटने से अकेले जयपुर में ही 17 केसेज मिले है। मलेरिया के भी जनवरी में 70 मरीज सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मरीज उदयपुर में मिले।

  2. स्वाइन फ्लू से अब तक सबसे अधिक 37 मौतें जोधपुर और सबसे अधिक पॉजिटिव 838 जयपुर में मिले हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा भी पश्चिमी राजस्थान में दौरे कर रहे हैं।

    images

  3. डेंगू : एडीज एजिप्टाई मच्छर से फैलने वाली डेंगू के जनवरी में 80 मामले मिले हैं। जयपुर में 64, कोटा में 10, बूंदी व करौली में तीन-तीन केसेज मिले हैं। विभाग की ओर से पिछले साल चलाए गए अभियान पर सवालिया निशान लग गया है।

    मलेरिया : प्रदेश में 70 केसेज मिले हैं। उदयपुर में उदयपुर 30, डूंगरपुर में 8, बारां में 6, प्रतापगढ़ में 4, चित्तौड़गढ़ में 2,सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ और नागौर में 1-1 केस मिले हैं।

  4. बारिश के बाद में मलेरिया, डेंगू व स्क्रब टाइफस जैसी बीमारी फैलती है। संबंधित अधिकारियों को रोकथाम के भी निर्देश दिए हैं। -डॉ. रवि प्रकाश माथुर, अतिरिक्त निदेशक

  5. राज्य केसेज डेथ
    राजस्थान 2123 83
    पंजाब 180 26
    गुजरात 580 20
    हरियाणा 370 03
    जेएंडके 130 10
    भारत 4700 180
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      after swine flu Rajasthan now number-1 in dengue

      [ad_2]
      Source link

Translate »