Budget 2018 Key Highlights /कुछ ऐसा था बजट 2018, जानें किसको क्या मिली थी सौगात

[ad_1]


Budget 2018 Key Highlights /फरवरी 1, 2019 यानि शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश होने जा रहा है। अरूण जेटली की तबीयत खराब होने के चलते इस बार बजट पीयूष गोयल पेश करेंगे। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। खैर 2019 के बजट की बात बजट पेश होने के बाद होगी लेकिन बात अगर बीते साल यानि बजट 2018 की करें तो इस बजट में भी कई खास बातों को शामिल किया गया था। यानि हम आपको बजट 2018 की मुख्य विशेषता यानि बजट 2018 की हाईलाइट्स बताएंगे। बजट 2018 में टैक्‍स स्‍लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ था तो बीते साल आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही सरकार ने बजट में बहुत कुछ ढील नहीं दी थी। आइए आपको बजट 2018 की 10 खास बातें बताते हैं जिससे साफ हो जाएगा कि पिछले बजट से किसको क्या मिला था।

1.किसानों के लिए आय दुगनी करने का था वादा
बजट 2018 की हाईलाइड्स की बात करें तो 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया गया था। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 2018-19 के बजट में एग्रीकल्‍चर और एलाइड सेक्‍टर के लि‍ए कुल 63, 836 करोड़ रुपए का आवंटन कि‍या था। वही इस बजट में किसानों के प्रति सरकार को कटिबद्ध बताते हुए बताया गया था कि कि‍सानों को उनकी फसल के जो दाम मि‍लेगें वह उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना होगा

2.50 लाख युवाओं को स्कॉलरशिप का वादा
बजट 2018 की हाईलाइट्स में सरकार ने नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 50 लाख युवाओं को स्‍कॉलरशिप देने की बात कही थी। साथ ही सरकार ने कहा था कि इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। हर साल 1000 छात्रों को प्रधानमंत्री फेलोशिप भी मिलेगी। प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट के लिए 2 नए स्कूल, पूरे देश में 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर तीन लोकसभा सीटों पर 1 मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

3.इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर 5.97 लाख करोड़ खर्च का वादा
बजट 2018 हाईलाइट्स पर नज़र डालें तो सरकार ने बजट 2018 में वादा किया था कि फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर 5.97 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।

4.रेलवे के लिए 1.48 करोड़ रू का आवंटन
2018 बजट की हाईलाइट्स की बात करें तो रेलवे के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। जिसमें रेलवे की 3600 किलोमीटर पटरियों के नवीकरण का लक्ष्‍य, 600 प्रमुख रेलवे स्‍टेशन को पुन: विकसित करने का काम, 25,000 से ज्यादा फुटफॉल वाले स्टेशनों में स्केलेटर्स शामिल था।

5.कामकाजी महिलाओं को मिली थी राहत
बजट 2018 में कामकाजी महिलाओं को राहत देते हुए जॉब के शुरुआती तीन सालों तक पीएफ कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन 12 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी किया गयया था जिससे महिलाओं की इन हैंड सैलरी में इजाफा हुआ। उज्‍जवला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्‍शन देने का एलान किया गया । महिला स्‍वयं सहायता समूहों के लिए कर्ज को बढ़ाकर 75,000 करोड़ रुपए किया गया।

6.रूरल डेवलेपमेंट के लिए 14.34 करोड़ रू. खर्च का प्रस्ताव
बजट 2018 में रूरल डेवलपमेंट के लि‍ए 14.34 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्‍ताव रखा गया था। जिसके तहत मछली पालन से लेकर पशुपालन और अफोर्डेबल हाउसिंग पर जोर दि‍या जाना था। इसके अलावा 4 करोड़ घरों को सौभाग्‍य योजना के तहत ‍बि‍जली के कनेक्‍शन दि‍ए जाने का ऐलान भी किया गया था।

7.इनकम टैक्स छूट की नहीं मिली थी कोई राहत
2018 बजट में आयकर पर किसी तरह की कोई छूट नहीं मिली थी। मिडिल क्‍लास और सैलरी क्‍लास को इनकम टैक्‍स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं दिया गया था।

8.नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम का ऐलान
हेल्थ सर्विसेज को और भी बेहतर बनाने के लिए नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम का ऐलान किया गया था। जिसके तहत देश के 10 करोड़ परिवार को इलाज के लिए हर साल 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्‍योरेंस किया जाने का ऐलान किया गया था।

9.डिफेंस सेक्टर के लिए 2.95 करोड का आवंटन
2018 बजट में डिफेंस सेक्‍टर के लिए 2.95 लाख करोड़ रुपए का आवंटन हुआ था।

10.शेयर से 1 लाख से ज्यादा कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने का ऐलान
बजट 2018 हाईलाइट्स देखें तो इस बजट में शेयर से 1 लाख रुपए से ज्यादा होने वाली कमाई पर 10 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने का एलान किया गया था। सरकार अभी शेयरों पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स लगाती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कुछ ऐसा था बजट 2018, जानें किसको क्या मिली थी सौगात

[ad_2]
Source link

Translate »