Maruti New Wagon R Video Review : पुराने मॉडल से स्टाइलिश और ज्यादा स्पेस वाली है मारुति की न्यू वैगनआर, पहली बार ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू वैगनआर (Wagon R) 23 जनवरी को लॉन्च की थी। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 4.19 रुपए से शुरू है। वहीं, पहली बार इसे 1.0 लीटर इंजन के साथ 1.2 लीटर इंजन में भी लॉन्च किया गया है। न्यू वैगनआर में कार में क्या खास है, वीडियो रिव्यू में देखें।

बदलाव

> नई वैगनआर को पहले की ही तरह टॉल ब्वॉय डिजाइन में ही पेश किया है।
> स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो व अर्टिगा की तरह इसे भी सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
> पुरानी वैगनआर की तुलना में इसका वजन कम है।
> पुरानी वैगनआर की अपेक्षा इसका व्हीलबेस 35mm लंबा और इसकी चौड़ाई 125mm अधिक है।

फीचर्स

> इसमें रेक्टैंगुलर ग्रिल
> ड्यूल-स्प्लिट हेडलैम्प्स
> इंटीग्रेटेड टर्न लाइट्स
> आउटसाइड रियर व्यू मिरर्र
> वॉल्वो जैसे में टेल लैम्प्स

सुरक्षा

इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्यॉरिटी अलार्म, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और फ्रंट फॉग लैम्प्स जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर दिए गए हैं।

इंजन

> इसमें दो इंजन विकल्प हैं :-
> एक है स्विफ्ट वाला K-सीरीज 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो कि 83hp की शक्ति व 113Nm टॉर्क पैदा करता है।
> दूसरा पुरानी वैगनआर वाला 1.0-लीटर इंजन है, जो 67hp की शक्ति और 90 Nm टॉर्क पैदा करता है।
> दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AGS) से संपन्न हैं।

माइलेज
कंपनी का दावा है कि वैगनआर का 1.0-लीटर इंजन 22.5-किलोमीटर प्रति लीटर और 1.2-लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है

कीमत

> कीमत 4.19 लाख से 5.69 लाख रुपये के बीच है।
> ये गाड़ी सात वेरियंट व छह रंगों में उपलब्‍ध है

किससे है मुकाबला

> टाटा टियागो व हुंडई सैंट्रो से इसका सीधा मुकाबला है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Maruti New Wagon R 2019 Video Review : Price And Specification

[ad_2]
Source link

Translate »