बेसिक शिक्षा एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित मिशन शिक्षा कायाकल्प के तहत प्रत्येक जनपदों में मिशन कायाकल्प ग्रेडिंग लर्निंग की ट्रेनिंग दी जा रही है इसी के क्रम में जनपद सोनभद्र मुख्यालय के ब्लॉक संसाधन केंद्र रौप पर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे अध्यापक अध्यापिका व शिक्षामित्रों को मिशन कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग की ट्रेनिंग दी जा रही है इसके अंतर्गत कक्षा 1,2 व तीन से लेकर पांच तक के छात्रों को उनके ज्ञान के आधार पर ग्रेडिंग करने के बाद उन्हें भाषा और गणित की शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था है।
सूबे में योगी सरकार बनने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर बड़े पैमाने पर फेरबदल किए जा रहे हैं। इसी को लेकर लगातार शिकायत मिलती रहती थी कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आ रहा है और उनको एक से सौ तक गिनती नहीं आती जिसको देखते हुए बेसिक शिक्षा एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित मिशन कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग कक्षा के तहत जनपद के प्रत्येक विद्यालयों से दो दो अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें कक्षा एक दो और तीन से लेकर पांच तक के बच्चों को ग्रेडिंग के आधार पर शिक्षा दी जाएगी ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा ।निशा चतुर्वेदी( ट्रेनर)
और सुषमा शुक्ला(ट्रेनर)ने बताया कि जीन बच्चों को शब्द ज्ञान ,अक्षर का ज्ञान, वाक्य का ज्ञान और जीरो से लेकर 100 तक की गिनती का ज्ञान है या नहीं है।
उसके आधार पर उनकी ग्रेडिंग की जाएगी और इसके पश्चात उन्हें अलग-अलग पंक्ति में बैठा कर उनके ज्ञान के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा जिसके बाद बच्चों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी और उन्हें अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा। पुरानी शिक्षण व्यवस्था के तहत बच्चों में इस बात की कमी थी लेकिन नई शिक्षा व्यवस्था में तमाम तरीके से एक्टिविटीज कराई जा रही है बच्चों को टीएएम के माध्यम से सीखाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बच्चे आसानी से सीख रहे हैं।
वही एबीआरसी राबर्ट्सगंज/ प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि जनपद में 1810 प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें से सभी विद्यालयों के दो/ दो अध्यापकों को मिशन कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके तहत कक्षा एक- दो और तीन से लेकर पांच तक के बच्चों को ट्रेनिंग के बाद अध्यापको को स्कूल में जाकर प्रशिक्षित करना है ताकि उन्हें भाषा और गणित का पूर्ण रूप से ज्ञान हो सके ।इस अवसर पर अशोक सिंह, संजय सिन्हा,मंगल तिवारी,सुषमा शुक्ला,निशा चतुर्वेदी समेत कई ट्रेनर शिक्षक मौजूद थे।