राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकदिरी में अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अन्धेरे में

-राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकदिरी में अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अन्धेरे में।

-छात्रों ने लगाया आरोप शिक्षिका नही आती है विद्यालय।

-राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकदिरी में लटकता मिला ताला छात्राओं ने किया प्रदर्शन।           

बभनी(अरुण पांडेय)मंगलवार को राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इकदिरी में ताला लटकता मिला तथा छात्र/ छात्राओं ने आरोप लगाया कि यहां एक ही प्रधानाध्यापिका प्रीति रावजी तैनात हैं जो नियमित रूप से विद्यालय नहीं आती हैं।

image

उन्होंने बताया कि आज पता करने पर वे लवकुश पार्क घुमने गई हैं। यहां अध्यापक न होने के कारण दो अध्यापक संविदा पर नियुक्त किए गए हैं जो छात्र छात्राओं के भविष्यदाता हैं। जिन्हें 3000₹ प्रतिमाह दिए जाते हैं। और नाराज छात्राओं ने बताया कि उनके भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से शुरू होने वाला है।और शिक्षिका पार्क में घूम रही हैं। प्रधानाध्यापिका प्रीती राव का संपर्क सूत्र पता न हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।इस मामले की जानकारी को संज्ञान में रखते हुए छात्राओं ने शासन से अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने हेतु संबद्ध अध्यापकों के नियुक्ति की मांग की है।और शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय पर नियमित उपस्थित होकर छात्रों के भविश्य निर्माण में योगदान देने की माँग की।

Translate »