अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहा है म्योरपुर का युवक वीरेंद्र सिंह मरकाम

image

आल इंडिया यूनिवर्सिटी पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
म्योरपुर ब्लाक के कुंडाडीह  के रहने वाले मंगला प्रसाद गोड़ के बेटे ने दिखाई प्रतिभा
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर ब्लाक मुख्यालय से एक किमी दूर कुंडाडीह का मूल रूप से रहने वाला आदिवासी युवक वीरेंद्र ने पॉवर लिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पा कर यह दिखा दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज  नही होती और तकलीफ संघर्ष  के बीच भी उसे मुकाम मिल ही जाता है ,बस जरूरत है मनोबल को ऊंचा रखने की।वीरेंद्र का चयन हाल ही में आयोजित इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 59 किलो भार  वर्ग में प्रथम स्थान आया और 21 से 24 दिसम्बर को केरल में आयोजित  आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है यह आयोजन केरल में होगा वीरेंद्र ने बताया कि उसने प्राथमिक और जूनियर की पढ़ाई म्योरपुर  कैमूर विद्यालय से की और 9 वी से इंटर तक कि पढ़ाई मिर्जापुर से करने के बाद फैजाबाद राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फिजिकल एजुकेशनल से स्नातक  कर रहा है।वीरेंद्र ने 2013 से अब तक राज्य स्तर 10 गोल्ड मैडल और राष्ट्रीय स्तर पर एक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड मेडल जीत चुका है।और 21 से 25 अक्टूबर के बीच पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 में 53 किलो भार वर्ग में कुल 457.5 के जी भार उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभावान वीरेंद्र सिंह मरकाम को गांव से लेकर जिले तक भले ही लोग न जानते हो लेकिन एक सितारा अपनी चमक देश दुनिया मे अपनी चमक  बिखेर रहा है और जिले के साथ अपने गांव का नाम रोशन कर रहा है।

image

image

Translate »