पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति ने जनजागरण यात्रा निकाल विधायक को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

@भीमकुमार

image

दुद्धी। आज पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ जनजागरण यात्रा अवधनारायण यादव की अध्यक्षता में निकाली गई।जिसमें पर्यावरण प्रेमी संग महिलाओं व समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।पर्यावरण जनजागरण यात्रा को स्थानीय तहसील प्रांगण से मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।पर्यावरण प्रेमियों ने पथ संचलन कर  बाजार होते हुए दुद्धी डीआर पैलेस के पास पहुँचे वहां से निजी साधनों से बाइक व वाहन जुलूस के साथ गढ़दरवा पंचायत भवन को रवाना हुए।इस दौरान दुद्धी से गढ़दरवा तक पर्यावरण बचाओ को लेकर नारे लगाते हुए गढ़दरवा गांव तक जनजागरूकता फैलाई।गढ़दरवा क्षेत्रिय विधायक हरी राम चेरों के आवास पहुँच कर भारत के प्रधानमंत्री के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

image

ज्ञापन स्वीकार करते हुए क्षेत्रिय विधायक हरी राम चेरों ने कहा कि कल सोमवार को ही आपकी मांगों का ज्ञापन अपने लेटर हेड के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।मैं इस आंदोलन में तन मन धन से आपके साथ हूं।आपका यह कदम बहुत ही सराहनीय है।वृक्ष हमारे साथी के रूप में है और इसे बचाना अत्यंत आवश्यक है।यहां के सक्रिय लकड़ी तश्करो व वन विभाग की निष्क्रियता की बात में आगामी शीतकालीन सदन में उठाऊंगा।

image

अब किसी भी कीमत पर सोनभद्र की धरा से जंगल से लकड़ी की कटान नही होने दूंगा।अगर सरकार हमारी बात माने तो सही है अगर ना मानी तो मैं खुद पर्यावरण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सड़क पर बैठूंगा।यहाँ के कलकारखानों को एनजीटी के निर्देशों को मानना ही होगा।अगर यह प्रदूषण करते है तो कम से कम पेड़ लगाए और लोगों शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए।और हम सब को यह प्रण लेना है कि आज से ही अपने आस पास अब वृक्षारोपण करना है।तभी आने वाली पीढ़ी का जीवन संभव होगा।अगर न चेते तो आने वाली पीढ़ी असामयिक काल के मुंह में समायेगी ,क्योंकि न पीने के लिए शुद्ध पानी होगा और न ही जीने के लिए शुद्ध हवा।उन्होंने अपने घर पहुँचे पर्यावरण कार्यकर्ताओ का आभार जताया और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वचन दिया।

image

इस जनजागरण यात्रा के दौरान,जितेंद्र चंद्रवंशी, शिवशंकर यादव ,चंद्रदेव पाल , कमलेश मोहन ,आशा रावत,कौशल्या देवी, प्रभु सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद्र यादव , दीपक जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद सिंह , अशर्फी लाल, मोतीलाल पटेल, हरिशंकर यादव ,उदय लाल मौर्या , रामलोचन तिवारी, रुखसाना खानम , सरोज़ा देवी , तेतर देवी,कौशल्या देवी के साथ सैकड़ो पर्यावरण प्रेमियों ने जनजागरण यात्रा में भाग लिया।

Translate »