*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) मां ज्वालामुखी देवी प्रांगण में शनिवार को आयोजित सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार में एनटीपीसी रिहंद ने अपने सीएसआर के तहत 13 सिलाई मशीन एवं ऊनी चादर प्रदान किए । इसके अतिरिक्त वर्तिका महिला मंडल ने सभी वर-वधुओं को प्रेशर कुकर और साड़ियां प्रदान की ।
उक्त अवसर पर रिहंद की प्रथम महिला एवं अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल स्वरूपा मुखर्जी, उपाध्यक्ष रश्मि चौकसे, मांडवी रमेश, लक्ष्मी मूर्ति, मधु श्रीवास्तव सहित देबामित्रा सिंघा राय, सरिता राय, गीता सिंह, आरती प्रसाद, श्वेता अग्निहोत्री, आशा शर्मा, आशा झरबड़े, निलु आदि पदाधिकारियों ने अपने हाथों से वर वधू को उक्त सामग्री प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया । श्रीमती मुखर्जी ने वर वधु के सुखमय जीवन की कामना की तथा उन्होंने यह भी कहा कि हमारी महिला मंडल ऐसे कार्यों में हमेशा आगे रहती है और भविष्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी । उक्त अवसर पर रिहंद के उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एसपी गुप्ता एवं पीआरओ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
