कूड़ा निस्तारण के दौरान लाइटर में आग लगने से हुआ विस्फोट,एक व्यक्ति झुलसा

सोनभद्र। दीपावली पर लक्ष्मी माता के आगमन की तैयारियों को लेकर घरों में साफ-सफाई अभियान व्यापक पैमाने पर चल रहा है।

image

लेकिन जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में स्थित एक परिवार के मुखिया को सफाई के बाद कूड़ा जलाना उस वक्त घातक साबित हुआ जब कूड़े के निस्तारण के दौरान उसमें आग लगा दिया गया।आग लगते ही जोर का धमाका हुआ जिसमें मुखिया का पूरा चेहरा,शरीर झुलस गया।आनन फानन में परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गये जहां से प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति ने बताया कि घर की सफाई कद बाद बहु द्वारा कूड़े को छत पर रखा गया था जिसे लेकर घर के बाहर जाकर जला दिया।इसी दौरान कूड़े में पड़ा इण्डेन गैस के लाइटर में भी आग लग गयी जिसके कारण जोर का धमाका हुआ और आग लग गयी।इस आग जनी में मेरा चेहरा झुलस गया।

image

अगर आप दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर सफाई अभियान में लगे हो तो सावधान हो जाइए और कूड़े के निस्तारण के समय आग लगाने से पहले एक बार चेक कर ले क्योकि उसमें कोई भी विस्फोटक पदार्थ हो सकता है।
जी हां ऐसा ही एक वाकया जनपद सोनभद्र में देखने को मिला जहां पर राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के नगर में स्थित चंद्र बहादुर सिंह सेवा निवृत्त कर्मचारी,विद्युत परियोजना ओबरा अपने घर के छत पर रखे कूड़े को जलाने के लिए घर के बाहर लेकर गए। इसी दौरान कूड़े में पड़ा इण्डेन के लाइटर में भी आग लग गयी जिसके कारण जोर का धमाका हुआ और आग लग गयी।झुलसे अधेड़ व्यक्ति ने बताया कि  आग जनी में चेहरा झुलस गया।जिसके बाद आग लगते ही जोर का धमाका हुआ जिसमें पूरा चेहरा,शरीर झुलस गया।आनन फानन में परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गये जहां से प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Translate »