*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) सरकार की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजना स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत म्योरपुरम्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डोडहर और बीजपुर में शनिवार को शौच, स्वच्छता और सफाईको लेकर मॉर्निंग फॉलोअप कर डीपीसी श्री सत्य प्रकाश दीक्षित, खण्ड प्रेरक श्री राजेश कुमार झा,बीजपुर ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता सिंह तथा डोडहर प्रधान श्री भागीरथी,ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अखिलेश कुमार दुबे,तथा श्री समर बहादुर सिंह तथा ग्राम पंचायत डोडहर, बीजपुर के आशा ,आंगनबाड़ी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में शौच और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वर्षों पुरानी परम्परा खुले में शौच को त्यागते हुए शौचालय का प्रयोग करें। तथा गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देनें की जरूरत है। ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अखिलेश कुमार दुबे ने ग्राम पंचायत के शौचालय के लाभार्थियों को समझाया की यदि आपका शौचालय बन गया है तो खुले में शौच न करें अन्यथा शासकीय योजनाओं से वंचित कर दिये जायेंगे। ग्राम पंचायत के आशा, आंगनबाड़ी बहनों ने भी महिलाओं को समझाया कि अपने इज्जत आबरू का लाज रखते हुए कोई भी हमारी बहनें बाहर खुले में शौच करने नही जाएँगी।माननीय प्रधानमन्त्री जी ने इसीलिए शौचालय को इज्जत घर
नाम दिया है। इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और ग्रामीणों को शौच और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। निगरानी टीम में बीजपुर ग्राम प्रधान सुनीता सिंह,डोडहर ग्राम प्रधान भागरथी ,सचिव अखिलेश दुबे और शमसेर बहादुर सिंह,जमुना प्रसाद,कमला,सिंह,सिंधु मिश्रा, भानमती,सुनिल सिंह, रीता गुप्ता, सुषमा देवी,आरती,गीता देवी रामबरन,स्वेता,आशा,राम दयाल आदि मौजूद रहे।