*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रथम पाली में परियोजना के आवासीय परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं सेंट जोसेफ विद्यालय के साथ-साथ हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर के ग्यारहवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त कर्मचारियों, सीएसआईएफ़ एवं सहयोगी संस्थानों के लिए भी कर्मचारी विकास केंद्र में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें काफी विद्यार्थियों, कर्मचारियों, सीआईएसएफ़ तथा सहयोगी संस्थानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता कर्मचारी विकास केंद्र में अलग-अलग संपन्न की गई । कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक (बीएमडी) इंद्रदेव, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव व वरिष्ठ प्रबंधक (ईडीसी) रविन्द्र सिंह ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
