रिहंद परियोजना में किया गया वेंडर मीट का आयोजन

image

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में गुरुवार की सायं इंद्रधनुष में सतर्कता विभाग के तत्वावधान में वेंडर मीट का आयोजन किया गया । वेंडर मीट में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि वेंडर मीट के माध्यम से संविदाकारों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उनसे प्राप्त फीड बैक के आधार पर उनका निराकरण करने में प्रबंधन को विशेष आसानी मिलती है । उन्होने वेंडर्स को संबोधित करते हुए प्लांट सुरक्षा, श्रमिक भुगतान, आन-लाइन ट्रांजेक्सन एवं ट्रांसपेरेंसी पर बल दिया तथा उपस्थित संविदाकारों को आश्वासन दिया कि एनटीपीसी प्रबंधन का सहयोग उनके साथ हमेसा बना रहेगा । उक्त वेंडर मीट में एनटीपीसी में पंजीकृत संविदाकार एवं सामग्री विक्रेता, संविदा समिति, पी ए पी संविदाकार, इक्विपमेंट सप्लायर्स – आदि  के साथ-साथ कुल 85 लोगों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (सी एंड एम) एच के वर्मा, अपर महाप्रबंधक (क्रय) वेद प्रकाश, अपर महाप्रबंधक (संविदा) पी के साबत, उप महाप्रबंधक (वित्त) बलराम शंकर, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव ने अपने-अपने संबोधनों के जरिए उपस्थित संविदाकारों को संविदा व भ्रष्टाचार के बावत विशेष जानकारियाँ दी । संविदाकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में अधिकारियों ने सहजता पूर्वक उत्तर दिया । वेद प्रकाश जी ने एनटीपीसी में सुरक्षा के लिए कटिबद्धता, पारदर्शिता एवं जीएसटी कार्यान्वयन के दौरान वेंडर बंधुओं के अभूतपूर्व सहयोग के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की ।

कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत प्रबन्धक (क्रय) आभा व अनुज कुमार गुप्ता ने किया । कार्यक्रम के संयोजन में वरि0 प्रबंधक (संविदा) सौरभ, प्रबंधक (क्रय) रीना कुमारी, प्रबंधक (संविदा) गौरी शंकर, के के सिंह की अहम भूमिका रही ।

Translate »