@भीमकुमार
दुद्धी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगो को गोल्डन कार्ड विरतण किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अधीक्षक ने ब्लाक क्षेत्र में पहला गोल्डन कार्ड कस्बे के आनंदी सोनी पत्नी नंदलाल वार्ड नं 6 को दिया गया। कार्ड देते समय अधीक्षक ने इस गोल्डन कार्ड के उपयोगिताओं के बारे में विस्तृत जानकारियां भी दिया और बताया कि इस ब्लाक के 18 हजार लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया जाएगा जो 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क होगा। जो 2011 के सर्वे के दौरान इस योजना में नाम चिन्हित किये गए है। कार्ड वितरण के समय बी पी एम संदीप सिंह दीपक सिंह अतुल सिंह मौजूद रहे।