बनवासी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)सेवा समपर्ण संस्थान द्वारा आयोजित बनवासी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरूवार हो गया।समापन समारोह के मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल दवारा दीप प्रज्जवलन किया गया।सौ मीटर सिनियर बालक में रविन्द्रनाथ चतरा प्रथम व कृष्णकुमार दुद्धी दूतिय।

image

सौ मीटर सब जूनियर बालक में जितेन्द्र कुमार चतरा प्रथम व अरूण कुमार बभनी दूतीय ।सौ मीटर जूनियर बालक में विकास कुमार चतरा प्रथम व कपिल राज दूतीय,दो सौ मीटर में जितेन्द्र कुमार बभनी प्रथम,दो सौ मीटर सिनियर बालक में रविन्द्रनाथ चतरा प्रथम,सौ मीटर जूनियर बालिका में बसन्ती चतरा प्रथम,जूनियर बालिका वर्ग सौ मीटर में मानती रावर्टसगंज प्रथम,गोलाफैक जूनियर बालक में सुरेन्द्र बभनी प्रथम व बालिका में सुगवंती चतरा प्रथम,लंबीकूद सब जूनियर बालिका में सुमन कुमारी बभनी प्रथम,बालक वर्ग में विकास कुमार चतरा प्रथम,लम्बीकूग जूनियर बालक में सुरेन्द्र कुमार बभनी प्रथम,सिनियर बालक में सुरेन्द्र बभनी प्रथम,तीरंदाजी में प्रदीप कुमार,शांतेश्वर,सबिता कुमारी,अँजली,अमेरिका प्रसाद व जय प्रकाश प्रथम रहे।इसी प्रकार मैराथन,खो खो,व कबड्डी में सरोज चतरा प्रथम,उर्मिला म्योरपुर प्रथम,बभनी ,रावर्टसगंज व चतरा की टीम विजयी रही।

image

प्रांत सह संगठनमंत्री आनंद ने कहा कि पूरी दुनिया में एक एेसा समाज रहता है जो गिर कंदाराओं मे बनाचलों में पूरी दुनिया का साढ से पैसढ करोड का समाज पूरी दुनिया में विभिन्न नाम से जाना जाता है,वह जमीन से जुडकर सनातन के परम्परा के साथ खड़ा है ,सर्वागीड़ विकाश के लिए करने वाला बनवासी सेवा आश्रम 21वीं खेलकुद प्रतियोगिता को आयोजन पूर्ण हुआ,खेल कूद में आए हुए समस्त अथितियों का आभार व्यक्त किया|

image

अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के युनिट हेड टीवी राव ने कहा कि खेलकूद कबड्डी खो खो,थ्रो , तीरअंदाजी यह खेल हर राज्य में एक ही तरह खेला जाता है इस खेल में कोई आधुनिकता नही आई,अखंण्ड भारत में सोनभद्र की विजेता टीम सुल्तानपूर मे भाग करेगी| खेल के साथ पढाई और संस्कार को साथ लेकर चलना चाहिए तभी ऊंचाईयों को प्राप्त होगी|प्रतियोगिता मे विजेताओ को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मनोज ने किया ।इस अवसर पर विधायक संजीव कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,रमेश मिश्रा,रमेश ओझा,शिव प्रसाद,विशाल पाण्जेय,रविन्द्र,धीरेन्द्र,बबलू आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »