पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में गुरुवार को गांधी के 150 जयंती के अवसर और प्रेम भाई के पुण्य तिथि उपलक्ष्य में दो दिवसीय ग्राम स्वराज्य सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इसमें 4 ब्लॉक के ग्रामीण प्रतिनिधि और विभिन्न प्रान्त के समाज कर्मियों ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि और सर्वोदयी कार्यकर्ता राम धीरज ने कहा कि आज की विकास नीति हम सबको विनास की ओर ले जा रही हैं और गांव के संसाधनों को स्थानीय लोगो से छीना जा रहा है। कहा कि खादी में तीन करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकता है पर इसकी उपेक्षा की जा रही है।और ग्रामीण अर्थ ब्यवस्था को ध्वस्त किये जाने की साजिश चल रही है।कहा कि वन क्षेत्र और वहां के निवासियों के परम्परागत जीवन और दिन चर्या से हटाना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है।इसके पूर्व केवला दुबे ,उमेश चौबे, ने आश्रम के कार्यो गतिविधियों, तथा पदयात्रा की रेपोर्टि प्रस्तुत किया बताया कि 10 सितम्बर से 2 एक्टूबर तक 22 हजार लोगों से संपर्क किया गया।,साथ कि मंतोरा बहन ,अक मन बहन आदि ने महिला स्वम सहायता समूह की जानकारी दी ।डॉ अनिल गौतम ,वसुधा, प्रदीप सिंह ने एन जी टी के आदेश की जानकारी दी और बताया कि जो समस्याएं हम लोग गिनाते थे कोर्ट ने उसे माना इससे साफ हो गया है कि यहां की स्थिति भयावह हो चुकी है। मामले को लेकर समूह चर्चा भी आयोजित की गई। शुभा बहन ने आगन्तुको का स्वागत किया और कहा कि हम सब मिल कर समस्याओं को दूर करने और ग्राम स्वराज्य की दिशा में आगे बढ़ सकते है।मौके पर डॉ सुगन बरण्ठ, लाल बहादुर राय,नीलम सिंह, रामेश्वर प्रसाद,डॉ ब्रह्मजीत,लक्ष्मण दत्त मिश्र,श्यामली हर्षल, ओंकार पांडेय,बेचन राम, बिर बल बालम खरवार,रामजतन, शुक्ला, विभूति विक्रम,समेत पांच सौ से ज्यादा लोगो ने भाग लिया।संचालन शिव सरन और अध्यक्षता प अजय शेखर ने किया।