छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सन क्लब सोसाइटी की बैठक सम्पन्न

विण्ढमगज /सोनभद्र(प्रभात कुमार) सन क्लब सोसायटी की बैठक हनुमान मंदिर के परिसर में हुई जिसमें आगामी छठ पर्व की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें रमेश चंद कुशवाहा को पुनः अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

image

नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह विकास जयसवाल कन्हैया पटवा राकेश केसरी मंत्री मनोज कुमार उज्जवल केसरी विवेक गुप्ता एवं रोशन विनोद जायसवाल तथा महामंत्री राजेश रावत लव कुश चंद्रवंशी बनाया गया वही कोषाध्यक्ष अजय कुमार यादव सचिव जितेंद्र शर्मा उप सचिव गगन द्विवेदी कानून सलाहकार आशीष कुमार जयसवाल राकेश कुमार गुप्ता को मनोनीत किया गया इसके अलावा छठ पूजा की व्यवस्था के लिए गहन विचार विमर्श करते हुए सदस्य को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई ।

image

महा आरती के लिए बबलू तिवारी गगन द्विवेदी जितेंद्र शर्मा जय प्रकाश यादव दिनेश कुमार गुप्ता ओमप्रकाश यादव सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डॉ वीरेंद्र डॉ राज कपूर डॉक्टर डॉ सरवन संतोष कुमार गुप्ता और नंदकिशोर गुप्ता चेक डैम पर पुलिया निर्माण के लिए लव कुश चंद्रवंशी राकेश चंद्रवंशी जय प्रकाश गुप्ता दिनेश गुप्ता टेंट व्यवस्था के लिए नंदकिशोर गुप्ता सुमन गुप्ता पवन प्रधान ओमप्रकाश यादव मैदान सफाई के लिए पवन कुमार रजक सुमन गुप्ता अच्छे स्वर नाथ केसरी मैदान में लाइट व्यवस्था के लिए उदय कुमार जयसवाल राजा राम चंद्रवंशी रोड परलाइट व्यवस्था के लिए अनिल कुमार कुशवाहा किंशु सिंह झरना और झंडा का व्यवस्था करने के लिए उज्जवल केसरी संजीव कुमार गुप्ता प्रकाश गुप्ता सीटू गुप्ता पेयजल व्यवस्था के लिए रवि रंजन पटेल विकास  जयसवाल शौचालय व्यवस्था के लिए प्रभात कुमार अच्छे वर नाथ केसरी राजाराम गुप्ता सन क्लब केटेन्ट लिए किशोर पटवा राकेश गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता बैरिकेडिंग व्यवस्था के लिए अच्छे बनाथ केसरी उज्जवल केसरी जिद्द दलाल डॉ वीरेंद्र को अलाव व्यवस्था किंशु सिंह सुमन गुप्ता डीजल व्यवस्था के लिए जीवन लाल आनंद कुमार जयसवाल बिट्टू जयसवाल जिम्मेदारी सौंपी गई

Translate »