–नाग-नागिन के लिपटने के दौरान हुई घटना
@भीमकुमार
दुद्धी। नागिन का बदला, अधमरे घायल सांप को छोड़ना, जोड़ खाते समय सांपों को छेड़ना इत्यादि जैसी सांपों के जीवनी पर फिल्मों या कहानियों में तमाम तरह की किवदंतिया सुनाई देती हैं, मगर बुद्धवार को दुद्धी क्षेत्र के बीडर गांव में घटी घटना लोगों को उन कहानियों पर विश्वास करने के साथ ही उनके मन-मष्तिष्क को झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्र के बीडर गांव में बुधवार की शाम नाग-नागिन के आपस में लिपटने के दौरान 8 वर्षीय अबोध बालक का उस रास्ते से गुज़रना इस कदर नागवार गुजरा कि विषधर सांप ने दौड़ाकर उसे काट लिया। कुल्लू पटेल का कक्षा एक में पढ़ने वाला एकलौता लड़का सर्वेश कुमार पड़ोस की 14 वर्षीय लड़की के साथ शाम को 3 बजे रहर के खेत से गुज़र रहा था। इस दौरान वहां पहले से दो सांप आपस में प्रेम रंग में लिपट कर मदहोश थे। बच्चों की आहट मिलते ही एक सांप ने दौड़ाकर उसके दाहिने पैर में इतनी तेजी से काटा कि बच्चे के पैर से मांस का छोटा लोथड़ा निकल गया। जबकि लड़की शोर मचाते हुए भाग निकली। परिजन पहले झाड़फूंक कराते रहे, बाद में स्थिति सुधारने की जगह बिगड़ते देख देर रात्रि स्थानीय सीएचसी लाये। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ साह आलम अंसारी द्वारा जांच के उपरांत ही मृत घोषित कर दिया गया। घर के इकलौते चिराग की मौत की सूचना मिलते ही मजदूर बाप सहित परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। सर्वेश की मौत के बाद कुल्लू की अब दो लड़कियां ही बची हैं। अस्पताल के मेमो पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।