अनपरा सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा सोनभद्र में लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये गये तथा यूनिटी फार रन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया प्रतियोगिता में आचार्यों ने भी प्रतिभाग किया ।विद्यालय से होकर जी आइ सी से होते हुए विद्यालय के प्रांगण में पहुँचकर सम्पन्न हुई । इस दौरान विभिन्न देशभक्ति नारों का उद्घोष हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिनेश कुमार पांडेय ने सरदार पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल भारत की रियासतों को मिलाकर राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का गुरुतर कार्य पूर्ण किये । विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने कहा कि हमें सरदार बल्लभभाई पटेल की चारित्रिक दृढता, कर्तव्यनिष्ठा तथा देशभक्ति से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए । नरेंद्र भूषण शुक्ल अशोक कुमार सिंह , अजय कुमार मिश्र, तहसीलदार सिंह तथा मनु श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Related Articles
🇮🇳समस्त देशवासियों को ठाकुर वालकेश्वर सिंह पूर्ब जिला पंचायत सदस्य की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
August 15, 2022