शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कस्बे में “भारत रत्न” लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया।सांसद छोटेलाल खरवार की उपस्थिति में संगम नगर तिराहे से हनुमान मंदिर पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत सभा संगोष्ठी में तब्दील हो गई।
तीनो मंडल भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शाहगंज,घोरावल,हिन्दुवारी शामिल रहे घोरावल विधानसभा प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता एवं ओबरा प्रभारी माला चौबे व महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू गिरी,मनीषा राय घोरावल मंडल महामंत्री राजकुमारी ने भी प्रतिभाग किया।
एकता दौड़ में विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, सुरेश शुक्ला, देवेंद्र पांडेय, कृष्णा पटेल, आनंद प्रकाश पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, नारसिंह पटेल, आशुतोष चतुर्वेदी,अशोक पांडेय, अरुण पांडेय, अरुण पटेल, श्री प्रकाश सिंह, संतोष वर्मा, आलोक पटवा, संजय सिंह, आकाश बली सिंह शामिल रहे। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद अपने दल-बल के साथ मुश्तैदी से तैनात रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

