नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार को रोकने का एन टी पी सी रिहंद में दिया संदेश

image

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में सतर्कता विभाग के तत्वावधान में 29 अक्टूबर 2018 से अगले माह नवंबर के 03 तारीख तक मनाए जाने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सोमवार की सायं मिर्ज़ापुर की स्वयंसेवी संस्था “सेवा” द्वारा थाना बभनी के ग्राम बचरा एवं बीजपुर थाना के मुख्य बाज़ार बीजपुर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन ग्रामीणों के बीच किया गया । नाटक के दौरान कलाकारों ने उपस्थित जनसमुदाय को विभिन्न कार्यालयों के गतिविधियों का नाट्य रूपांतर कर समाज में फैले हुए भ्रष्टाचार को रोकने के संदर्भ में संदेश दिया । साथ ही साथ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यह परिलक्षित किया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग जाने से देश तीव्रगति से उन्नति के शिखर की ओर अग्रसरित होगा । नाटक के दौरान पेश किया गया गीत्त दर्शकों के लिए काफी प्रेरणाश्रोत रहा ।

कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव एवं संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश कुमार ने किया । उक्त कार्यक्रमों में ग्रामीण जनता के साथ-साथ मुख्य अतिथि रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक एस पी गुप्ता, सहायक प्रबंधक (राजभाषा व जनसंपर्क) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे । उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक बनाए हेतु ऋतेश कुमार, योगेंद्र कुमारे एवं सेंट जोसेफ की छात्रा खुशी ने प्रेरक प्रसंग तथा व्याख्यान देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया ।

Translate »