सोनभद्र।रसोइयो का एक माह का मानदेय दीपावली से पहले देने के संदर्भ मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन के मध्याह्न भोजन प्राधिकरण उ0प्र0 लखनऊ के बैठक में बताया गया कि मध्याह्न भोजन,फल वितरण के विभिन्न मदों से धनराशी आवंटन की कार्यवाही चल रही है।
इसलिए आदेशित किया जाता है कि कनवर्जन कास्ट,फल वितरण अथवा किसी अन्य मद से रसोइयों जा एक माह का मानदेय 1000 रुपये दीपावली से पहले कर दिया जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
