– ग्राम पंचायत तियरा नायक,लोढ़ी, सिरसिया जेठी का खाता सीज।
सोनभद्र।जिलाधिकारी सोनभद्र अमित कुमार सिंह ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे लाभार्थियों की सूची बनाई जाए जिन लाभार्थियों ने पैसा लेकर शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया है उन लाभार्थियों से राजस्व वसूली की भांति धनराशि की वसूली की जाएगी क्योंकि यह धनराशि सरकारी है एवं सरकार के द्वारा निर्देशित मानक के अनुरूप शौचालय निर्माण किए जाने हेतु उनको दिया गया है अगर लाभार्थी शौचालय नहीं बनाते हैं तो धनराशि को वसूल की जाएगी।
इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने विकासखंड रोबेर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत कुरा एवं लोढ़ी में अधूरे शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत कुरा में 47 लाभार्थी जो सामग्री अथवा भुगतान ले लिए हैं और अपना शौचालय अधूरा बना कर पूर्ण नहीं कर रहे हैं इसी प्रकार ग्राम पंचायत लोढ़ी में 9 लाभार्थी भी सामान ले लिए हैं एवं बार-बार कहने के बावजूद शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधान एवं सचिव को जल्द से जल्द शौचालय पूर्ण कराने के साथ ही उन लाभार्थियों को भी 2 नवम्बर तक का समय दिए हैं कि अगर शौचालय का कार्य आपके द्वारा पूर्ण नहीं कराया जाता तो पूरे ₹12000 की वसूली सीधे लाभार्थी से की जाएगी क्योंकि लाभार्थियों के द्वारा धनराशि लेकर शौचालय का निर्माण कार्य न कराए जाने से शासन की मंशा के अनुरूप वह गांव खुले में शौच मुक्त ओडीएफ नहीं हो पा रहा है और लाभार्थी धनराशि लेकर उस पैसे को कहीं अन्य खर्च कर दे रहे हैं जिला पंचायत अधिकारी ने ग्राम पंचायत तियरा नायक के राजस्व ग्राम तियरा नायक में 175 शौचालय के एमआईएस व खाते में धनराशि उपलब्ध होने के वावजूद एक भी शौचालय का निर्माण कार्य नही कराया जिससे उनका खाता सीज करते हुए 1 सप्ताह का समय दिया कि अगर कार्य पूर्ण नही होता तो प्रधान को पद मुक्त कर दिया जाएगा ।गांव में शौचालय प्रयोग के लिए लोगों से अपील किया एवं समझाया कि शौचालय का प्रयोग करने से बीमारियां कम होती हैं एवं लोग स्वस्थ होते हैं ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया गया की निगरानी टीम को सक्रिय कर गांव में प्रतिदिन निगरानी कराई जाए । 6 नवम्बर तक का समय दिया जाता है कि वह शौचालय बना ले और अपना फोटो स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर अपलोड करा दें।
निरीक्षण के समय डीपीसी किरन सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह रहे।