विंडमगंज /सोनभद्र (प्रभात कुमार)विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत जामपानी में आज हरिहर इंडियन गैस एजेंसी के तत्वाधान में एलपीजी पंचायत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के द्वारा गांव के गरीब व अशिक्षित महिलाओं को धुआं से निजात पाने के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस का वितरण किया गया था
परंतु गांव के गरीब पैसे के अभाव में ग्रामीण 14 केजी का टंकी नहीं भरवा पाने के कारण पुनः जंगल से लकड़ी काटकर घर परिवार को भोजन बनाने के दौरान निकलने वाली धुआं से हो रही बीमारियों के मद्देनजर सरकार के मंशा के अनुरूप एलपीजी गैस जो 14 किलो का था उसे सुविधा के अनुसार एलपीजी कनेक्शन धारी कम पैसे में 14 केजी के सिलेंडर को 5 केजी में परिवर्तन करके गैस पर खाना पकाने हेतु सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है ।को मौके पर मौजूद रमेश चंद एडवोकेट ने ग्राम से आए हुए दर्जनों महिलाओं को बताया इस दौरान गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे।