अनियमित विद्युत कटौती को लेकर एनएसयुआई कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंका

सोनभद्र ।आदिवासी, वनवासी,शहरी व ग्रामीण इलाके में बेतहाशा विधुत कटौती को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (nsui) सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में दोपहर 1एक बजे रामजानकी मन्दिर से जुलूस निकाल कर नारे बाजी विधुत विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रावर्ट्सगंज मैंन चौक पर एक्सीयन का पुतला फूंका !

image

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र में विधुत उत्पादन कर के देश के कोने कोने तक रोशनी पहुचाने वाला सोनभद्र मगर यहाँ के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं 24 घण्टेमें से सिर्फ 8घण्टे व 9 घण्टे ही बिजली लोंगो तक पहुच रही हैं सरकार गूंगी बहरी पड़ी हुई हैं और विभागीय अधिकारी भी सोनभद्र के लोंगो के साथ थोखा दे रहे हैं !
   एनएसयूआई जिलामहासचिव आकाश कुमार “सोनू” व नवनियुक्त नगर उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि सोनभद्र में दीपक तले अंधेरा हैं जिसे हम सभी कतई बर्दाश्त नही करेंगे और अब बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी जिलाप्रशासन की होगी नही तो समय रहते ही सोनभद्र वासियों साथ इंसाफ होना चाहिए !
उक्त अवसर पर अभिषेक पटेल,धीरेन्द्र मिश्रा,दीपक चौरसिया,सन्दीप पटेल,ओम, अमित गौतम,आशीष पटेल, सतेन्द्र सिंह,अंकित पटेल,राज सोनकर,शनि सोनकर,राजू जयसवाल,आकाश, राजू,बिट्टू सिंह,धीरज जयसवाल,विशाल कनोजिया,नागराज,सन्दीप पटेल इत्यादि उपस्थित रहें !

Translate »